पुलिस वालों के लिए फिर शुरु होंगे कोविड सेंटर

पुलिस वालों के लिए फिर शुरु होंगे कोविड सेंटर

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-17 12:40 GMT
पुलिस वालों के लिए फिर शुरु होंगे कोविड सेंटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष रुप से पुलिस वालों के लिए बनाए गए चार कोविड केयर सेंटर जल्द ही दोबारा खोले जाएंगे। इन चार केंद्रो में 726 बेड है। कोरोना के मामले घटने के कारण यह कोविड केयर केंद्र बंद कर दिए गए थे।  मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हर दिन 25 से 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। पुलिस वालों के परिवारवालों भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इन तमाम परिस्थितियों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए चार कोरोना केयर केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया गया। चार में से दो केंद्र कालीना में जबकि एक मरोल और एक मरीनड्राइव में बनाया गया है। 

मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। चूंकि हमारे पास सीमित मानव संसाधन हैं। इसलिए हम 55 साल के ऊपर के पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी पर बुला रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस स्टेशन के भीतर की ड्यूटी दी जा रही है। जिसमें जोखिम कम है। गौरतलब है कि अप्रैल 2020 से अब तक करीब  8 हजार पुल्सकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 102 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 541 पुलिस कर्मीकोरोना के सक्रिय मरीज हैं। अब तक 70 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोरोना के टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। जबकि 40 प्रतिशत पुलिस कर्मियों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक लगाई जा चुकी है। 
 

Tags:    

Similar News