CPM ने मांगों को लेकर किया रास्ता रोको आंदोलन, 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

CPM ने मांगों को लेकर किया रास्ता रोको आंदोलन, 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-26 12:56 GMT
CPM ने मांगों को लेकर किया रास्ता रोको आंदोलन, 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। CPM के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, भूमि अधिग्रहण कानून वापस लेने, आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानधन में बढ़ोत्तरी करने और उन्हें 3000 रुपए तक मानधन देने सहित अन्य मांगों को लेकर गणेश पेठ स्थित ST bus stand के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया। सवा घंटे रास्ता रोको किए जाने से ST bus stand की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। हालांकि आंदोलन में शामिल सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

All India Trade Union Congress (AITUC)  के प्रदेश सचिव श्याम काले ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती। तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे। क्षेत्र में किसान आत्महत्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में खेती के लिए जरूरी सामग्रियों मसलन बीज, खाद, कीटनाशक, डीजल आदि पर लगनेवाली वस्तुओं को GAC से बाहर रखे जाने की मांग की गई। साथ ही किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी और भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द करने और किसानों को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बराबर आय मिलने के लिए उपाय करने की मांग भी इस दौरान उठाई गई। प्रदर्शन के दौरान फडणवीस सरकार द्वारा किए गए कर्ज माफी की घोषणा को आंकड़ों का खेल बताते हुए संपूर्ण कर्ज माफी देने की मांग की गई।

Similar News