बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, किसान हुए परेशान

पंचनामा करने के आदेश बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, किसान हुए परेशान

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-13 08:56 GMT
बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, किसान हुए परेशान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में पिछले दो तीन दिन मेंे बारिश और ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खरीफ और रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कपास, तुअर, चना, गेहूं और ज्वार जैसी हाथ आई फसलों के नुकसान से किसान प्रभावित हुए हैं इसलिए बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गौर किया है और विदर्भ के सभी जिलाधिकारियों को नुकसान का तत्काल पंचनामा करने के निर्देश दिए हंै।
मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी।  मंगलवार से ही गरज के साथ बारिश हुई। बल्लारपुर, वरोरा तहसील के में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं राजुरा, गोंडपिपरी, जिवती, कोरपना, पोंभूर्णा, मुल, भद्रावती, वरोरा, नागभीड़ व ब्रह्मपुरी इन तहसील में बेमौसम बारिश से गेहूं, तुअर, ज्वार, चना और रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों को राहत देने के लिए तत्काल नुकसान का पंचनामा करने के निर्देश िजले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने प्रशासन को दिए हैं। व साथ ही कुछ इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस जाने से भारी नुकसान पहुंचा है इसलिए नुकसान का तत्काल पंचनामा कर प्रशासन की ओर से उचित मदद की जाएगी, ऐसा राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है।
 

Tags:    

Similar News