मनुष्य का शिकार करने में ‘अवनी’ से पीछे नहीं ‘सीटी-1’    

गड़चिरोली मनुष्य का शिकार करने में ‘अवनी’ से पीछे नहीं ‘सीटी-1’    

Anita Peddulwar
Update: 2022-10-03 09:27 GMT
मनुष्य का शिकार करने में ‘अवनी’ से पीछे नहीं ‘सीटी-1’    

सचिन कुकड़े | देसाईगंज (गड़चिरोली)। पूर्व विदर्भ के गड़चिरोली समेत भंडारा और चंद्रपुर जिले में पिछले अनेक महीनों से अपनी दहशत पैदा करने वाली सीटी-1 बाघिन एक बार फिर गड़चिरोली जिले के देसाईगंज वनविभाग के जंगलों में दाखिल होने की जानकारी मिली है। इस बाघिन ने उक्त तीनों जिलों में अब तक 13 व्यक्तियों को अपना निवाला बनाया है। वर्ष 2018 में यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा परिसर में गोलियां दागकर मारी गयी अवनी बाघ की बराबरी अब सीटी-1 बाघिन ने कर ली है।  तीनों जिलों के बाघ बाधित क्षेत्र के नागरिकों में इस बाघिन की दहशत है। गड़चिरोली जिले में  इस बाघिन को पकड़ने के लिए ताड़ोबा की शॉर्प शुटर्स की टीम यहां मौजूद होकर एकलपुर जंगल क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में ट्रैप कैमरों की मदद से बाघिन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। पिछले अनेक दिनों से बाघिन को पकड़ने वाली टीम जिले के  जंगलों की खाक छान रही है। लेकिन अब तक टीम को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं आयी है।

बता दें कि, शुक्रवार 30 सितंबर को भंडारा जिले के कन्हालगांव में किसान तेजराम कार पर हमला किया। इसके बाद शनिवार को इस बाघिन ने देसाईगंज तहसील के एकलपुर जंगल क्षेत्र में प्रवेश िकया है। अपना लोकेशन बदलने में माहिर सीटी-1 बाघिन ने वनविभाग की नाक में दम कर रखा है। शनिवार को एकलपुर के कक्ष क्रमांक 873 में  बाघिन मौजूद होने की जानकारी शॉर्प शुटर्स की टीम ने दी है। इस बाघिन ने देसाईगंज वनविभाग के साथ गड़चिरोली वनविभाग के जंगल क्षेत्र में विचरण कर अब तक 5 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं चंद्रपुर जिले में 5 व्यक्तियों का शिकार किया हैै। भंडारा जिले में भी इसी बाघिन ने 3 लोगों पर जानलेवा हमला किया। इसके के पूर्व एकसाथ 13 लोगों का शिकार करने वाली  बाघिन के रूप में यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा क्षेत्र की अवनी बाघिन को पहचाना जाता था। अवनी ने क्षेत्र में दहशत निर्माण करने से वनविभाग ने गोलियां दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। अब अवनी की तरह की सीटी-1 बाघिन भी तीनों जिलों में अपनी दहशत निर्माण कर रही है। देसाईगंज वनविभाग ने इसी बाघिन को पकड़ने के िलए कई तरह की उपाययोजना कर रखी है। एकलपुर जंगल क्षेत्र में ट्रैप कैमरों के साथ शॉर्प शूटर्स की टीम को यहां तैनात किया गया है। पिछले अनेक दिनों से यह टीम जंगलों की खाक छान रही है। अब शनिवार को एक बार फिर इस बाघिन ने देसाईगंज वनक्षेत्र में प्रवेश करने से वनविभाग समेत शूटर्स की टीम अलर्ट हो गयी है। लोगों को जंगल क्षेत्र में जाने से मनाई की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार से ही एकलपुर-देसाईगंज मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद करने का फैसला भी वनविभाग ने लिया है। जंगल क्षेत्र के एकलपुर, विसोरा गांव में वनविभाग ने मुनादी देकर नागरिकों को सतर्क रहने की सूचना भी दी है। सीटी-1 बाघिन के क्षेत्र में प्रवेश करने से अब देसाईगंज तहसील के बाघ बाधित गांवों मंे दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है।  
 

Tags:    

Similar News