वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए लगाया था करंट,खुद किसान की मौत

भंडारा वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए लगाया था करंट,खुद किसान की मौत

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-27 10:27 GMT
वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए लगाया था करंट,खुद किसान की मौत

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) । वन्यजीवों का बंदोबस्त करने के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तारों का स्पर्श होने से किसान की मृत्यु हो गई। उसे वन्यजीवों को मारने के लिए बिजली की तार खेतों में बिछाना भारी पड़ गया। घटना रविवार दोपहर 1 बजे तहसील के विर्सी ग्राम में घटित हुई। मृतक किसान का नाम विर्सी ग्राम निवासी शालिक मारूती कापगते (50) बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शालिक कापगते का विर्सी ग्राम में खेत है । आए दिन वन्यजीव खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान पहुंचा रहे थे। यह सिलसिला कई महिनों से जारी था। इससे किसान शालिक तनाव में था। उसने वन्यजीवों का बंदोबस्त करने खेत में बिजली के तार बिछा दिए। लेकिन रविवार को जब वह खेत में गया तो खुद उसका ही तारों से  स्पर्श हो गया और मृत्यु हो गई। पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी गई है। साकोली उपजिला अस्पताल में शवविच्छेदन के लिए शव लाया गया। परंतु रविवार को शवविच्छेदन नही हो सका। उनके पश्चात पत्नी एक बेटा व एक बेटी है। शालिक कापगते की आकस्मिक मृत्यु से गांव में शोक व्यक्त किया जा रहा है। शालिक के परिवार को शासन ने आर्थिक मदद देने की मांग हो रही है। 


 

Tags:    

Similar News