साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को लगाई 1 लाख की चपत

आनलाइन धोखाधड़ी साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को लगाई 1 लाख की चपत

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-21 07:44 GMT
साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को लगाई 1 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठगी की घटना के लगभग दो वर्ष बाद तहसील पुलिस ने प्रकरण दर्ज िकया है।  जागनाथ बुधवारी स्थित गोलीबार चौक निवासी केझारभाई बॉम्बेवाला (64) के मोबाइल पर  3 जून 2019 को रिलायबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैसेज आया था, जिसमंे कर्ज लेने का ऑफर दिया गया था। केझारभाई की उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल नामक महिला और उसके साथी से फोन बात हुई।

केझारभाई ने दो लाख रुपए के कर्ज की जरूरत बताई। मोनिका और उसके साथी ने कर्ज देने की हामी भरी। इस दौरान विविध शुल्क बताकर उनसे 1 लाख 7 हजार 899 रुपए ऑनलाइन वसूले, लेकिन अभी तक कर्ज नहीं िमला है। ठगी का अहसास होने पर केझारभाई पुलिस थाने पहुंचे। लंबे समय तक चली जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।

Tags:    

Similar News