दंतेवाड़ा : अब सीधे कलेक्टर से जुड़ सकेंगें जिले के आम नागरिक

दंतेवाड़ा : अब सीधे कलेक्टर से जुड़ सकेंगें जिले के आम नागरिक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-15 11:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

दंतेवाड़ा, 15 जुलाई 2020 जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास ’सम्पर्क’ के रूप में किया है। जिसमें बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को फोन के माध्यम से दर्ज करने की सुविधा दी गई है। साथ ही कलेक्टर द्वार नागरिकों तथा प्रशासन के मैदानी अमले से सीधे संपर्क करने का स्थान है सम्पर्क। सम्पर्क पर 9302706669 नम्बर पर कॉल करके शिकायतों को दर्ज कराने व उसकी सूचना प्राप्त करने की निः शुल्क सुविधा जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिससे नागरिकों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण। जिला स्तर पर एक सांझा नियंत्रण कक्ष। फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रशासन तक पहुंचने के लिए नागरिकों को अवसर। विभागों को अपनी हितग्राहियों से रूबरू होने तथा उनके समस्याओं को जानने का मौका। योजनाओं की जानकारी हासिल करने विभाग से संबंधित शिकायत प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए नागरिकों के लिए सुगम व्यवस्था की गयी है। स.क्र./721/दानेश्वरी

Similar News