कर्ज से परेशान विदर्भ के 3 किसानों ने की आत्महत्या

कर्ज से परेशान विदर्भ के 3 किसानों ने की आत्महत्या

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-19 10:50 GMT
कर्ज से परेशान विदर्भ के 3 किसानों ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क,वर्धा/यवतमाल/भंडारा। विदर्भ के तीन अलग-अलग जिलों में तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली। संबंधित थानों की पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, वर्धा समीपस्थ सालोड हीरापुर निवासी किसान देवेंद्र भोयर ने कर्ज से परेशान होकर जहरीली दवा खा ली। रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, यवतमाल की उमरखेड़ तहसील के गाजेगांव में प्रकाश शंकर पवार ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी तरफ, भंडारा की लाखांदुर तहसील के पिंपलगांव/कोहली निवासी नाजूक मारुति खंडाते पिछले 15 दिन से नींद नहीं आने के कारण परेशान था। बीमारी से त्रस्त होकर रविवार को पिंपलगाव के मोहरम पगडंडी सड़क के पास उसने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Tags:    

Similar News