गडकरी के खिलाफ चुनाव याचिका पर फैसला जल्द

गडकरी के खिलाफ चुनाव याचिका पर फैसला जल्द

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-09 06:50 GMT
गडकरी के खिलाफ चुनाव याचिका पर फैसला जल्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में नफीस खान द्वारा  केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की गई है। जिस पर हाल ही में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुना। युक्तिवाद पूरा हो जाने के बाद अब हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। अगली तारीख पर कोर्ट का फैसला संभावित है। 

याचिकाकर्ता ने गडकरी पर चुनावी शपथपत्र में  आयकर की गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया है। सही नाम पर भी सवाल खड़े किए हैं। मुद्दा उठाया है कि, नितीन जयराम गडकरी और नितीन जयराम बापू गडकरी सही है? बता दें कि, नफीस खान के साथ-साथ नाना पटोले ने भी गडकरी के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है। दावा किया गया है कि, संबंधित लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनावों में मतों का मतदाता संख्या से मिलान नहीं हुआ। कई जगह अतिरिक्त मतदान हुआ। इसके बावजूद संबंधित चुनाव अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ाई। याचिकाकर्ता ने ईवीएम मशीनों पर भी संदेह जताया है। चुनाव आयोग की ओर से एड. नीरजा चौबे ने पक्ष रखा। गडकरी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील मनोहर व एड. देवेन चौहान ने पक्ष रखा।  

Tags:    

Similar News