केजरीवाल की अपील- प्रदूषण को खत्म करने के लिए सभी राज्य सरकारें और राजनीतिक दल मिलकर काम करें

केजरीवाल की अपील- प्रदूषण को खत्म करने के लिए सभी राज्य सरकारें और राजनीतिक दल मिलकर काम करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-19 12:05 GMT
केजरीवाल की अपील- प्रदूषण को खत्म करने के लिए सभी राज्य सरकारें और राजनीतिक दल मिलकर काम करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्य सरकारों और राजनीतिक दलों को प्रदूषण के खिलाफ जंग में शामिल होने के लिए कहा है। सीएम केजरीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, प्रदूषण को नियंत्रित करने में हमें कम से कम चार लग जाएंगे। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। प्रदूषण को नियंत्रित करना किसी एक सरकार, दल या राज्य के हाथों में नहीं है। 

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को कम करने को लेकर लगातार रणनीति बना रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने भी प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, दिन के वक्त उत्तरपश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पराली जलाने से पैदा होने वाले प्रदूषक तत्वों को अपने साथ ला रही है।

रात में हवा के स्थिर होने तथा तापमान घटने की वजह से प्रदूषक तत्व जमा हो जाते हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘वायु गुणवत्ता निगरानी एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली" (सफर) के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और नजदीकी सीमा पर स्थित क्षेत्रों में शनिवार को पराली जलाने की 882 घटनाएं हुईं हैं।

बता दें कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा था कि प्रदूषण की समस्या को एक दिन में हल नहीं किया जा सकता है। प्रदूषण फैलाने वाले हर कारक से निपटने के लिए लगातार प्रयास की जरूरत है। जावड़ेकर ने कहा कि देश में वायु प्रदूषण के पीछे प्रमुख कारक यातायात, उद्योग, अपशिष्ट, धूल, पराली, भूगोल एवं मौसमी दशाएं हैं।

Tags:    

Similar News