मालिक के मोबाइल से फोटो चुराकर , वायरल करने की धमकी - मांगे 20 लाख रू.

मालिक के मोबाइल से फोटो चुराकर , वायरल करने की धमकी - मांगे 20 लाख रू.

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-16 08:27 GMT
मालिक के मोबाइल से फोटो चुराकर , वायरल करने की धमकी - मांगे 20 लाख रू.

डिजिटल डेस्क,शहडोल । चोरी छिपे आपत्तिजनक फोटो वा वीडियो हासिल कर युवक को ब्लैकमेल करने के तीन आरोपियों को सोहागपुर पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में पीडित युवक का नौकर ही मुख्य आरोपी निकला, जिसने मोबाइल से चोर छिपे वीडिया व फोटो हासिल कर लिए थे। आरोपियों ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मांगे थे। युवक ने विश्वास जमाने के लिए एक लाख रुपये दे भी दिए। इसके बाद पुलिस में शिकायत करा दी। पुलिस ने धारा 384, 506, 507 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों बृजेंद्र सिंह, अंकित सोनी तथा अमोल सिंह तीनों निवासी दुलहरा को गिरफ्तार कर 52 हजार रुपये नगद, ब्लैक मेलिंग के लिए प्रयुक्त दो मोबाइल, एक स्कूटी, एक बाइक, 315 बोर का एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
13 फरवरी को की थी शिकायत
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी एसआई विकास सिंह ने बताया कि एक युवक ने 13 फरवरी को अपने साथ ब्लैक मेलिंग की शिकायत थाने में की थी। शिकायतकर्ता यूपी का रहने वाला है, जिसने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उसके मोबाइल से वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। दबाव में आकर उसने एक लाख रुपये दे दिए हैं। इस कार्रवाई में एसआई विकास सिंह के अलावा एएसआई नागेंद्र सिंह, राकेश बागरी, दिलीप सिंह, राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह, आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, केशव, सायबर सेल के प्रशांत, सत्यप्रकाश की भूमिका रही।
अखड़ार में बस पलटी, 26 घायल
चंदिया थानांतर्गत ग्राम अखड़ार के पास एक बस सड़क किनारे जा पलटी, जिससे उसमें सवार कई विद्यार्थियों समेत 26 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे उस समय हुई जब सामने से आ रही आटो को साइड देने के चक्कर में बस सड़क किनारे पलट गई।  जानकारी के अनुसार सिंह वाहिनी की बस कटनी से ग्राम बिलासपुर जा रही थी। उसी समय अखड़ार के पास हादसा हो गया। दुर्घटना में कई मासूम बच्चे व स्कूली छात्र छात्राएं भी चोटिल हुए हैं। सूचना के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से घायलों को चंदिया अस्पताल लाया गया। हादसे में अतरिया निवासी एक वर्षीय मयंक सिंह, उसकी मां मीरबाई, स्कूली छात्रा कृष्णा सिंह 14 वर्ष, विनीत सिंह कोटलदे कक्षा 11, सुभद्रा बैगा कक्षा 10, पुनिया बैगा 11 वीं, रीनू बैगा कोटलदे 10 वी के अलावा प्रह्लाद सोनी 19 वर्ष निवासी बिलासपुर, दुर्गा सिंह, मुन्नी बाई कोटलदे, सन्तरा सिंह निवासी ग्राम भमरहा के अलावा अन्य यात्री घायल हुए। घायलों को उमरिया एवम चंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Similar News