गोवा में खनन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग संसद में उठी

गोवा में खनन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग संसद में उठी

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-29 10:15 GMT
गोवा में खनन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग संसद में उठी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने  गोवा में खनन कार्य पर लगे प्रतिबंध का मसला राज्यसभा में उठाया और सरकार से इस प्रतिबंध को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होने यह मसला विशेष उल्लेख के तहत उठाया। संजय सिंह ने कहा कि गोवा का दो-तिहाई रोजगार खनन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आश्रित है।

 कोरोना महामारी ने राज्य में पर्यटन उद्योग को लगभग खत्म कर दिया है। हालत यह है कि महामारी और खनन पर लगे प्रतिबंध ने गोवा के लोगों को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। खनन पर लगे प्रतिबंध से न केवल वहां के लोगों के जीवन यापन पर असर डाला है बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा है। यह राज्य सरकार और केन्द्र की गलत नीतियों का नतीजा है। सांसद ने मांग की कि इस परिस्थिति से गोवा की जनता को उबारने के लिए सरकार खनन पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाए।

 

Tags:    

Similar News