योजनाओं की जानकारी नहीं दे पाए विभागीय अफसर 

मंत्री ने लगाई क्लास योजनाओं की जानकारी नहीं दे पाए विभागीय अफसर 

Sanjana Namdev
Update: 2022-12-15 12:49 GMT
योजनाओं की जानकारी नहीं दे पाए विभागीय अफसर 

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नक्शी में खण्ड स्तरीय जनसेवा शिविर मे आयुष मंत्री  रामकिशोर नानो कावरे ने शासकीय सेवकों की अच्छी तरह से क्लास ली। उन्होंने जनसेवा शिविर में चलाई गई योजनाओं के संबंध में जब पूछना चालू किया तो ग्राम के रोजगार सहायक सचिव एवं पीसीओ सही जवाब नहीं दे पाए। मंत्री श्री कावरे ने जब मंच से पूछा कि शिविर में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की कितनी पेंशन योजनाओं को शामिल किया गया हैं तो पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि ७ पेंशन, जनपद पंचायत की कार्यपालन अधिकारी श्रुति ताराम ने बताया कि १० पेंशन शामिल किया गया हैं, तब मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जब आप लोगों को ही सही जानकारी नहीं है तो हितग्राही को क्या लाभ देंगे? इसके बाद मंत्री श्री कावरे ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार दोनों की पेंशन योजनाओं को मिलाकर कुल १२ संख्या होती हैं।

 

मंच से ही एक दिन का वेतन काटने दिए निर्देश 
इस दौरान मंत्री श्री कावरे ने मंच से ही इन लोगों का १ दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व विभाग के पटवारी, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, सीएचओ से  से उनकी विभागीय योजनाओं के संबंध में पूछा लेकिन वे सही जवाब नहीं दे पाए। नक्शी में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग की दो एनएनएम एवं सीएचओ के वेतन पर हर माह ८५ हजार रुपये खर्च होने के बाद भी उन्हें यह पता नहीं था कि उनके स्वास्थ्य केन्द्र से कितनी प्रकार की पैथोलाजी जांच नि:शुल्क कराई जाती हैं। उनके द्वारा ५ प्रकार की जांच के बारे में ही बताया गया। इस पर मंत्री श्री कावरे ने उन्हें बताया कि गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में १२ प्रकार टेस्ट नि:शुल्क कराये जाते है। इनमें बीपी, शुगर, मलेरिया, पेशाब, टाईफाईड, एचआईव्ही, गर्भ परीक्षण, हिमोग्लोबिन के टेस्ट भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News