शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव, चुने जा सकते हैं शिवसेना के औटी

शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव, चुने जा सकते हैं शिवसेना के औटी

Tejinder Singh
Update: 2018-11-28 16:07 GMT
शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव, चुने जा सकते हैं शिवसेना के औटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले चार सालों से रिक्त पड़े विधान सभा के उपाध्यक्ष के पद के चुनाव के लिए अब सरकार को याद अब आई है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाउ बागड़े ने उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की। शुक्रवार को विस उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। शिवसेना के वरिष्ठ विधायक विजय अवटी विधानसभा उपाध्यक्ष चुने जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए शिवसेना ने विजय अवटी के नाम पर मुहर लगाई है जबकि विधानपरिषद में उपसभापति पद के लिए शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे का नाम चल रहा है। पिछले चार साल से रिक्त विधानसभा उपाध्यक्ष पद का चुनाव 30 नवंबर को होगा। विधानसभा उपाध्यक्ष और विधानपरिषद उपसभापति पद शिवसेना को देकर भाजपा ने उसे खुश करने की कोशिश की है।

उपसभापति चुनाव के लिए उम्मीदवार गुरुवार तक विधानमंडल के प्रधान सचिव के कार्यालय में नामांकन भर सकेंगे।  दोपहर 12 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन की पड़ताल की जाएगी। यदि किसी को अपना नामांकन वापस लेना है तो वह इस संबंध में शुक्रवार तक प्रधान सचिव के पास आवेदन कर सकता है। यदि उपसभापति पद के लिए एक से अधिक आवेदन होंगे तो शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से डेढ बजे के बीच विधानसभा में मतदान कराया जाएगा। सदन में भारतीय जनता पार्टी के 123 विधायक और शिवसेना के 63 विधयक है। विपक्ष की अपेक्षा सत्ताधारी दल के पास अधिक मत है ऐसे में विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होने की अपेक्षा जताई जा रही है।

Similar News