डायलिसिस-कीमोथैरिपी वाले मरीजों को जल्द मिले रिपोर्ट -फडणवीस

डायलिसिस-कीमोथैरिपी वाले मरीजों को जल्द मिले रिपोर्ट -फडणवीस

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-15 13:10 GMT
डायलिसिस-कीमोथैरिपी वाले मरीजों को जल्द मिले रिपोर्ट -फडणवीस

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने डायलिसिस और कीमोथेरेपी के मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट जल्द मिलने के लिए रैपिड टेस्ट की अनुमति देने की मांग राज्य सरकार से की है। बुधवार को ट्वीट करके फडणवीस ने कहा कि डायलिसिस और कीमोथेरेपी का उपचार नियमित रूप से कराना पड़ता है लेकिन ऐसे लोगों को कोरोना वायरस की जांच के बिना डायलिसिस और कीमोथेरेपी नहीं किया जा रहा है।

फडणवीस ने कहा किएहतियातन कोरोना की जांच की सख्ती में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट जल्दी मिलनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार को रैपिड टेस्ट की अनुमति देनी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि जांच रिपोर्ट देरी से मिलने के कारण नियमित अत्यावश्यक उपचार नहीं मिल पाया तो संबंधित मरीज को स्वास्थ्य की नई समस्या पैदा हो सकती है। गर्भवती महिलाओं के लिए की गई जांच की सख्ती से भी उनके मूल बीमारी के इलाज में देरी हो रही है। फडणवीस ने कहा कि राज्य में कई अस्पताल बंद हैं। इसलिए मरीज अपना इलाज कहां पर कराए। यह भी एक समस्या पैदा हो गई है। 
 

Tags:    

Similar News