माथे पर बिंदी नहीं लगाई इसलिए महिला पत्रकार से बातचीत करने से किया इनकार

संभाजी भिडे को महिला आयोग ने भेजा नोटिस माथे पर बिंदी नहीं लगाई इसलिए महिला पत्रकार से बातचीत करने से किया इनकार

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-04 07:28 GMT
माथे पर बिंदी नहीं लगाई इसलिए महिला पत्रकार से बातचीत करने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माथे पर बिंदी न लगाने के कारण एक महिला पत्रकार से बातचीत से इनकार करने वाली शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे को राज्य महिला आयोग ने नोटिस भेजा है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने भिडे से गैर जिम्मेदार टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके पहले भिडे ने बुधवार को मंत्रालय में एक महिला पत्रकार से बातचीत करने से मना कर दिया था। भिडे ने महिला पत्रकार से कहा था कि पहले तुम बिंदी लगाओ, फिर मैं बात करूंगा। भिडे के इस टिप्पणी पर राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने तीखी आलोचना की है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी भिडे के बयान पर असहमति जाहिर की है। 
 

Tags:    

Similar News