चंद्रपुर-गड़चिरोली की प्रभाग रचना जारी , गड़चिरोली में 51 की जगह अब होंगी 57 सीटें

मिनी मंत्रालय चंद्रपुर-गड़चिरोली की प्रभाग रचना जारी , गड़चिरोली में 51 की जगह अब होंगी 57 सीटें

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-03 10:08 GMT
चंद्रपुर-गड़चिरोली की प्रभाग रचना जारी , गड़चिरोली में 51 की जगह अब होंगी 57 सीटें

डिजिटल डेस्क चंद्रपुर-गड़चिरोली । चंद्रपुर जिला परिषद के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ओबीसी आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में मामला न्यायप्रविष्ट है, जिससे चुनाव कार्यक्रम अब तक तय नहीं हुआ हैै। दरम्यान राज्य सरकार ने एक अधिसूचना निकालकर नए प्रारूप प्रभाग रचना निकालने का निर्णय लिया था परंतु राज्य चुनाव आयोग के अधिसूचना अनुसार जिप के 62 गट (सीटंे) रहेंगे। जबकि पंचायत समिति के 124 गण रहेंगे। आगामी 8 जून तक जिलाधिकारी ने आपत्ति मंगवाई है। 27 जून तक अंतिम प्रभाग रचना प्रसिद्ध होने की जानकारी है, जिससे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के ओबीसी आरक्षण को लेकर अभी निश्चित निर्णय नहीं होने के चलते ओबीसी नेताओं व ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुकों की धड़कने बढ़ गई हंै। ज्ञात हो कि, जिला परिषद के पिछले सार्वजनिक चुनाव में 56 गट थे। वहीं पंचायत समितियों में 112 गण थे। वे चुनाव 2001 के जनगणना अनुसार हुए थे। अब 2011 के जनगणना अनुसार आगामी जिप व पंस के चुनाव होंगे, जिससे जिप व पंस की सीटंे बढ़ी हंै। जिले में 6 गट व 12 गण बढ़ेंगे। अब अंतिम प्रभाग रचना की ओर सभी का ध्यान लगा है।

 गड़चिरोली । मिनी मंत्रालय के रूप में परिचित गड़चिरोली के जिला परिषद में पिछले डेढ़ महीने से प्रशासक राज चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव करने के आदेश देने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिला परिषदों की प्रभाग रचना जारी करने के आदेश दिए हंै। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार, 2 जून को गड़चिरोली के जिलाधिकारी संजय मीणा ने जिप की प्रभाग रचना जारी की है। आगामी 8 जून तक इस प्रभाग रचना पर आपत्ति अथवा सूचनाएं दी जा सकती हैं। यदि दी गयी कालावधि में कोई आपत्ति अथवा सूचनाएं प्राप्त नहीं होगी तो इसी प्रभाग रचना को अंतिम माना जाएगा। बता दें कि, इसके पूर्व गड़चिरोली जिप में 51 सीटें थी।

मात्र नई प्रभाग रचना के अनुसार अब जिला परिषद में सदस्य संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गयी है। नई प्रभाग रचना के अनुसार, कोरची तहसील में 2, कुरखेड़ा में 5, देसाईगंज 4, आरमोरी 5, धानोरा 5, गड़चिरोली 6, चामोर्शी 10, मूलचेरा 3, एटापल्ली 5, भामरागढ़ 2, अहेरी 6 और सिरोंचा तहसील में जिला परिषद के 4 बनाए गए हंै। नए प्रभाग रचना के अनुसार सर्वाधिक बड़ा क्षेत्र गड़चिरोली तहसील का मौशिखांब होगा। इस जिप क्षेत्र में कुल 19 ग्राम पंचायतों का समावेश किया गया है, जिसमें कुल 46 गांवों का समावेश किया गया है। जिलाधिकारी संजय मीणा ने महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति अधिनियम 1961 की धारा 12 की सहधारा 1 के तहत उक्त प्रभाग रचना जारी की है। आगामी 8 जून तक इस प्रभाग रचना पर कोई भी व्यक्ति आपत्ति या सूचनाएं दे सकता है। 8 जून के बाद इस प्रभाग रचना को अंतिम माना जाएगा। ऐसा भी जिलाधिकारी मीणा ने अपने आदेश में दर्ज किया है।

 

Tags:    

Similar News