देर रात डीजे बजाना पड़ा मंहगा, SST टीम ने 63 हजार नगद के साथ किए जब्त

देर रात डीजे बजाना पड़ा मंहगा, SST टीम ने 63 हजार नगद के साथ किए जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-21 08:42 GMT
देर रात डीजे बजाना पड़ा मंहगा, SST टीम ने 63 हजार नगद के साथ किए जब्त

डिजिटल डेस्क शहडोल। रात्रि 12: 30 बजे के बाद शादी समारोह में ध्वनि विस्तारक यंत्र तीव्र गति से बजाना मंहगा पड़ गया। शिकायत के बाद प्रशासन ने डीजे आदि को जब्त कर लिया। तहसीलदार सोहागपुर बी.एम. मिश्रा को शिकायत मिली थी कि वृन्दावन मैरिज गार्डन में शादी के कार्यक्रम में बिना अनुज्ञा के ध्वनि विस्तारक यंत्र का तीव्र गति से चालन किया जा रहा है और देर रात तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है।

शिकायत पर तहसीलदार मौके पर पुलिस बल सहित पहुंचकर जांच पड़ताल की। जबलपुर निवासी अमित चौधरी का लाउड स्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र 2 नग साउंड बॉक्स, 1 नग एम्पलीफायर, 2 नग लीड जब्त करने के साथ मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत् मौके पर उल्लंघन करते पाये जाने के कारण जप्ती कराकर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पतखई नाका में बाइक सवारों से जब्त हुई रकम
एसएसटी टीम ने मंगलवार को सिंहपुर थानांतर्गत पथखई नाका में बाइक सवार दो युवकों से 63 हजार 700 रुपये नगद जब्त किए हैं। मौका पंचनामा तैयार करने के बाद जब्त रकम जिला स्तरीय निर्वाचन समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सीमाई थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के पथखई नाके में एसएसटी टीम प्रभारी जेपी नापित तथा सिंहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एनएस राजपूत व उनकी टीम मौजूद थी। बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएच 5909 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उक्त रकम मिली।

रकम के संबंध में बाइक सवार सुधीर श्रीवास्तव निवासी शाहपुर व एक अन्य उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। विदित हो कि आचार संहिता के चलते एक साथ 50 हजार से अधिक की रकम लाने ले जाने पर मनाही है। अब रकम तभी मिल पाएगी जब इसके संबंध में वैध दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सुधीर ने एसएसटी टीम को बताया कि यह रकम एक निजी फायनेंस कंपनी है, जिसे करपा से शहडोल ला रहे थे।

Similar News