दहेज की बलि चढ़ी गर्भवती, मायके से कार लाने के लिए ताना मारते थे ससुरालवाले

दहेज की बलि चढ़ी गर्भवती, मायके से कार लाने के लिए ताना मारते थे ससुरालवाले

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-24 07:39 GMT
दहेज की बलि चढ़ी गर्भवती, मायके से कार लाने के लिए ताना मारते थे ससुरालवाले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी के छह महीने बाद ही एक गर्भवती महिला दहेज की बलि चढ़ गई। पांचपावली पुलिस ने आरोपी पति अौर सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। बालाघाट (मप्र)निवासी लखन पटेल की पुत्री सरिता (24) का करीब छह माह पहले नागपुर के मोतीबाग निवासी संदीप सुशील नागाचारी (24) से विवाह हुआ था। सरिता गर्भवती होने के कारण मायके जाने की जिद कर रही थी। लॉकडाउन होने से संदीप ने उसे मायके छोड़ने में असमर्थता जताई, लेकिन संदीप और उसकी मां रत्ना (60) यह कहकर सरिता को ताने मारने लगे की दहेज में उसके पिता ने कार दी होती तो लॉकडाउन में कार से उसे मायके छोड़ देते। घटना के पूर्व रात को सरिता और संदीप के बीच विवाद हुआ था और तैश में आकर सरिता ने छत की बल्ली को चुन्नी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता लखन पटेल की शिकायत पर पुलिस ने संदीप और उसकी मां रत्ना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News