एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर वाहन चालक से ठगी

एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर वाहन चालक से ठगी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-18 12:14 GMT
एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर वाहन चालक से ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराज्यीय स्तर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की ठगी का एक वाहन चालक शिकार हो गया। उसे एयरपोर्ट पर वाहन चालक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे हजारों रुपए ऐंठ लिए गए। एमआईडीसी थाने में दो युवतियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज िकया गया है। 

35 हजार रुपए ठग लिए
पीड़ित एमआईडीसी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर वाहन चालक पद के लिए आवेदन किया था। उसे पूजा शर्मा (28) और नीतू सिंह (30) नामक युवतियों ने फोन कर नियुक्ति की जानकारी दी। 8 से 13 जुलाई बीच फिर पूजा और नीतू ने फोन किया और पीड़ित  को एक बैंक खाता नंबर दिया। उपरांत बार-बार फोन कर युवतियों ने उससे कभी आईडी खर्च के 2 हजार रु. तो कभी यूनिफार्म के 7 हजार 600 रु., इंश्योरेंस और पुलिस वेरिफिकेशन के 15 हजार 500 रु. और यूनिफाॅर्म घर भेजने के खर्च के 12 हजार 500 रु. की  मांग की। झांसे में आए पीड़ित व्यक्ति ने बैंक खाते में रकम जमा की। बावजूद यूनिफॉर्म, आईडी आदि कुछ प्राप्त नहीं होने पर पीड़ित ने  डॉ. आंबेडकर अंतररराष्ट्रीय विमानतल पर जाकर नौकरी और रुपए जमा करने के बारे मंे जांच-पड़ताल की। उसे मालूम हुआ कि, एयरपोर्ट पर ऐसी कोई नौकरी नहीं है। पीड़ित ने जब पूजा और नीतू को फोन िकया, तो उनके फोन बंद थे। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर प्रकरण दर्ज िकया गया। 

Tags:    

Similar News