पालघर के सुदूर इलाके में ड्रोन से कोरोना टीका पहुंचाने की हुई शुरुआत

पहल पालघर के सुदूर इलाके में ड्रोन से कोरोना टीका पहुंचाने की हुई शुरुआत

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-16 15:00 GMT
पालघर के सुदूर इलाके में ड्रोन से कोरोना टीका पहुंचाने की हुई शुरुआत

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के पालघर जिले के जव्हार तहसील के अतिदुर्गम इलाके में ड्रोन द्वारा कोरोनारोधी टीके की आपूर्ति की गई। गुरुवार को ड्रोन के जरिए टीका पहुंचाने के अभिनव प्रयोग की शुरुआत हुई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लू इन्फिनिटी इनोवेशन लैब और आईआईएफएल फाऊंडेशन की मदद से यह अनूठा प्रयोग किया गया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रयोग से टीकाकरण को गति मिल सकेगी। व्यास ने कहा कि ड्रोन द्वारा टीके के परिवहन से सुदूर इलाकों में तेज गति से टीका पहुंचाया जा सकेगा। टीके की शीत-श्रृंखला भी प्रभावित नहीं होगी। यात्रा के दौरान समय और मानव संसाधन की बचत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल होने के बाद आने वाले समय में ड्रोन के जरिए आवश्यक दवाई और रक्त पहुंचाने, प्रत्यारोपण के लिए अवयव एक संस्था से दूसरी संस्था में बिना किसी रुकावट के सहज रूप से पहुंचाना संभव हो पाएगा। 


 

Tags:    

Similar News