सात खूंखार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

सात खूंखार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-06 15:02 GMT
सात खूंखार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सली आंदोलन से तंग आकर जिले के विभिन्न दलम के सात खूंखार व लाखों के इनामी नक्सलियों ने जिला पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। इनमें 3 महिला और 4 पुरुष नक्सली शामिल हैं। ये सभी नक्सली हत्या, मुठभेड़, धन उगाही समेत विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल थे। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश बलवकड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समर्पण करने वाली महिला नक्सलियों में राही दलम सदस्य वैशाली बाबूराव वेलादी (18), कंपनी क्रमांक 4 (क्र. ए) सेक्शन की उपकमांडर जन्नी उर्फ कविता हेवडा धुर्वा (26) और टीपागड़ दलम में एसीएएम पद पर कार्यरत रत्तो उर्फ जनीला उर्फ दुर्गी गेबा पुंगाटी (29) शामिल हैं। वहीं पुरुष नक्सलियों में टीपागड़ दलम सदस्य सूरज उर्फ आकाश उर्फ धनाऊ हुर्रा (25), छत्तीसगढ़ के कोडेलयेर जन मिलिशिया दलम सदस्य विकास उर्फ साधु पोदाली (27), भामरागढ़ दलम सदस्य मोहन उर्फ दुलसा केसा कोवसी (19) व गट्टा दलम का उपकमांडर नवीन उर्फ अशोक पेका (25) शामिल हैं।  

जानें, किस पर कितना था इनाम
समर्पण करनेवाले सभी नक्सलियों पर सरकार की ओर से लाखों रुपए का इनाम रखा गया था। सबसे ज्यादा राशि टीपागड़ दलम की जन्नी धुर्वा पर (6 लाख) रखी गई थी। वहीं रत्तो पुंगाटी पर 5 लाख का इनाम था। वैशाली वेलादी, सूरज हुर्रा, मोहन कोवसी व नवीन पेका पर 4.50-4.50 लाख रुपए का इनाम था। जबकि विकास पोदाली पर 4 लाख रुपए का इनाम था।

Similar News