लॉकडाउन के दौरान विमानतल फ्यूल भरवाने आए दो विमान

लॉकडाउन के दौरान विमानतल फ्यूल भरवाने आए दो विमान

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-01 12:47 GMT
लॉकडाउन के दौरान विमानतल फ्यूल भरवाने आए दो विमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से सभी हवाई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिससे भले ही विमानतल सुनसान पड़े हैं लेकिन जीवनावश्यक सेवाओं के लिए विमानतल आरंभ है। इस बीच 22 से 31 मार्च के दौरान दो विमान संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर फ्यूल भरवाने के लिए उतरे। हालांकि दोनों ही विमानों में से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आया और वह फ्यूल भरवाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर उड़ान भरकर चले गए। 14 मार्च तक चलने वाले लॉकडाउन में नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) सिर्फ जीवनावश्यक सेवाओं के लिए ही अनुमति दे रहा है

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज 30 जनवरी को सामने आया था जबकि नागपुर में पहला मरीज 11 मार्च को सामने आया। नागपुर में आने वाला मरीज विमान से ही अटलांटा से वाशिंगटन डीसी, दोहा और फिर 5 मार्च को नागपुर पहुंचा। ऐसे में हवाई यात्री घातक होने के साथ ही स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए असुरक्षित हो गई थी जिसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन करने का निर्णय लिया। इस वजह से भले ही देश में वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ हजार और मौतों का अांकड़ा 29 पर पहुंच गया है लेकिन यह अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम है। इसका एकमात्र कारण यह है कि हमने सही समय पर उड़ानों को बंद करने का निर्णय ले लिया

यह विमान नागपुर क्यों उतरे

  • दोनों ही विमान नागपुर उतरने का प्रमुख कारण यह है कि एक ओर नागपुर देश के केन्द्र में है तो दूसरी ओर दोनों विमानों के बीच गंतव्य स्थान के बीच में हाेने की वजह से वह यहां फ्यूल लेने के लिए उतरे।
  • 27 मार्च को नागपुर विमानतल पर पहुंचा विमान जो दिल्ली से कोयंबटूर जा रहा था इस विमान में वेंटीलेटर थे जो दिल्ली से कोयंबटूर में कमी पड़ने पर भेजे गए ।
  • 30 मार्च को नागपुर विमनतल पर पहुंचा विमान मुंबई से कोलकाता जा रहा विमान था इस यह एक एयर एंबुलेंस थी।

 

Tags:    

Similar News