वर्षभर की कमाई चंद मिनटों में जलकर राख

गोंदिया वर्षभर की कमाई चंद मिनटों में जलकर राख

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-04 13:01 GMT
वर्षभर की कमाई चंद मिनटों में जलकर राख

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । जिले में हर वर्ष अज्ञातों द्वारा धान के ढेरों को जलाकर किसानांे की वर्षभर की कमाई को पल भर में ही नष्ट कर रहे हैं। इस वर्ष भी जलाने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है। गत एक माह में तीन से अधिक घटनाओं को अंजाम अज्ञातों द्वारा दिया जा चुका है। इस बीच शुक्रवार, 2 दिसंबर को फिर से धान के ढेरों को जलाने का मामला सामने अाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आसाेली निवासी किसान दुर्गेश सोलुजी बहेकार (40)ने धान काटकर खेत में ढेर लगाकर रखे गए थे, जिसमें लगभग 60 बोरे धान का उत्पादन होने वाला था। लेकिन अज्ञातों ने धान के ढेर को आग लगा दी। इस आग मंें पूरी फसल जलकर खाक हो गई है। इस घटना को लेकर पीड़ित किसान ने ग्रामीण पुलिस थाने मेंे शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ भादंवि की धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हंै। लेकिन अभी तक कोई किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में सहायक फौजदार ब्राम्हण्कर आगे की जांच कर रहे है।
 

Tags:    

Similar News