देश में कोरोना का कहर, पूर्वी मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों को सस्पेंड किया

देश में कोरोना का कहर, पूर्वी मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों को सस्पेंड किया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-28 09:42 GMT
देश में कोरोना का कहर, पूर्वी मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों को सस्पेंड किया

डिजिटल डेस्क, पटना। कोविड-19 मामलों में उछाल के मद्देनजर, पूर्वी मध्य रेलवे (ECR) ने 29 अप्रैल से 23 जोड़ी शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ECR के चीफ पब्लिक रेलेशन्स ऑफिसर राजेश कुमार ने बुधवार को ये जानकारी दी।

गुरुवार से निलंबित होने वाली ट्रेनों में पटना-गया, पटना-दीन दयाल उपाध्याय, मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर-रक्सौल, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, पटना-बरौनी, पटना-दानापुर-राजगीर और पटना-भभुआ इंटर सिटी ट्रेने शामिल हैं। बता दें कि ईसीआर के 3,884 कर्मचारी और अधिकारी कोविड​​-19 से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 1891 का अभी भी इलाज हो चुके हैं, जबकि पछिले साल से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही रही है। बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और हालात दिन-ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा रखा है, लेकिन नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार कर रही है।

Tags:    

Similar News