खडसे से पूछताछ से पहले सबूत जुटाने में जुटी ईडी

खडसे से पूछताछ से पहले सबूत जुटाने में जुटी ईडी

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-05 14:33 GMT
खडसे से पूछताछ से पहले सबूत जुटाने में जुटी ईडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा नेता एकनाथ खडसे से पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को जांच एजेंसी ने सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया का बयान दर्ज किया। दमानिया ने भोसरी जामीन मामले में खडसे के खिलाफ शिकायत की थी। दमानिया ने कहा कि मैंने अपने पास मौजूद जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है। अगर मुझे फिर बुलाया गया तो फिर आऊंगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दें को लेकर जो राजनीति हो रही है मैं उसमें नहीं पड़ना चाहती। जांच एजेंसी ने मुझे समन भेजा था इसलिए मैंने वह सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है जो मेरे पास थी।  

दमानिया के अनुसार अधिकारियों ने मुझसे कहा कि अगर जरूरत होगी तो वे दोबारा जानकारी लेने के लिए बुलाएंगे। दमानिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या उन्होंने जांच एजेंसी को किसी तरह के दस्तावेज भी सौंपे हैं। भाजपा छोड़कर कुछ महीने पहले राकांपा में शामिल हुए खडसे को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण का हवाला देते हुए खडसे ने पेशी से 14 दिनों की छूट मांगी थी जिसे जांच एजेंसी ने मंजूर कर ली। लेकिन इस समय का इस्तेमाल ईडी खडसे के खिलाफ और पुख्ता सबूत जुटाने के लिए कर रही है। मामले में अंजलि दमानिया के वकील असीम सरोदे ने भी इस बात की पुष्टि की कि कुछ दिनों पहले ईडी अधिकारियों ने उनसे संपर्क कर खडसे से जुड़े मामले के दस्तावेज मांगे थे। उन्होंने कहा कि मेरी मुवक्किल अंजलि दमानिया ने 2016 में भोसरी जमीन सौदे की शिकायत की थी। ईडी ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। 

 

Tags:    

Similar News