शिक्षा विभाग सख्त, छोटे बच्चे नहीं करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

शिक्षा विभाग सख्त, छोटे बच्चे नहीं करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-06 10:41 GMT
शिक्षा विभाग सख्त, छोटे बच्चे नहीं करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षा संस्थानों को दूसरी कक्षा तक ऑनलाइन पढ़ाने से शिक्षा विभाग ने मना किया है। शिक्षा उपसंचालक अनिल पारधी ने नागपुर विभाग के सभी जिला शिक्षणाधिकारियों को पत्र भेजकर आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 के चलते स्कूल नहीं खुले, लेकिन पढ़ाई जारी रखने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के सरकार ने निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों से बकाया तथा चालू शैक्षणिक सत्र की फीस वसूली के लिए पालकों पर दबाव न बनाते हुए किस्तों में फीस भरने की मोहलत देने की सूचना दी गई। जो विद्यार्थी फीस नहीं भर पा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रखने की िशकायतें मिल रही हैं। ऐसे स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई से विद्यार्थियों को वंचित नहीं रखने के संबंध में स्कूलों की सूचना देने व िकसी स्कूल की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का प्रस्ताव उपसंचालक कार्यालय को भेजने के शिक्षणाधिकारियों को निर्देश िदए गए हैं। 

...तो जवाबदेही तय होगी
पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षणाधिकारी की जवाबदेही निश्चित करने की चेतावनी भी दी गई है।

Tags:    

Similar News