एमपी में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 8 अगस्त को

एमपी में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 8 अगस्त को

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 13:42 GMT
एमपी में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 8 अगस्त को

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी से राज्यसभा सदस्य रहे अनिल माधव दवे के निधन से खाली हुई सीट के लिए चुनाव आयोग ने 8 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। इस संबंध में शुक्रवार को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी।

गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव का निधन गत 18 मई को हो गया था। उनका कार्यकाल 29 जून 2022 तक था। माधव दवे का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। नर्मदा नदी को बचाने के लिए अनिल माधव दवे ने बहुत काम किया था। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कई किताबें भी लिखी थीं।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

  • 21 से 28 जुलाई से नामांकन पत्र दाखिल होंगे।
  • 29 जुलाई को स्क्रूटनी होगी।
  • 31 जुलाई तक नाम वापसी हो सकेगी।
  • 8 अगस्त को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक मप्र विधानसभा भवन में मतदान होगा।
  • 8 अगस्त को ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित किये जाएंगे।

Similar News