अमरावती जिले की 7 ग्रापं के चुनाव कार्यक्रम घोषित 

17 अगस्त को अंतिम प्रभाग रचना अमरावती जिले की 7 ग्रापं के चुनाव कार्यक्रम घोषित 

Anita Peddulwar
Update: 2022-08-13 08:08 GMT
अमरावती जिले की 7 ग्रापं के चुनाव कार्यक्रम घोषित 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर अमरावती के उपजिला चुनाव  अधिकारी ने अमरावती जिले की पांच तहसील अंतर्गत आनेवाले 8 ग्रामपंचायतों में से चिखलदरा छोड़ शेष चार तहसील की 7 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। इस आदेश के अनुसार 22 जुलाई को जिन ग्राम पंचायतों का ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित ड्रॉ निकाला गया था उन ग्राम पंचायतों की अंतिम प्रभाग रचना 17 अगस्त तक को घोषित की जाएगी। 

अमरावती उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील की रोहनखेडा ग्राम पंचायत के तीन प्रभागों के कुल 7 सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा तिवसा तहसील अंतर्गत आनेवाले घोटा ग्रामपंचायत के 7 सीटों के लिए कवाड गव्हाण ग्रामपंचायत के 7 सीटों के लिए आखतवाडा ग्रामपंचायत की 7 सीटो के लिए, उंबरखेड ग्राम पंचायत की 7 सीटों के लिए, चांदुर रेलवे तहसील के चांदुरवाडी ग्राम पंचायत की 7 सीटों के लिए और धारणी तहसील के हरिसाल ग्रामपंचायत की 11 सीटों के लिए अंतिम प्रभागरचना अब 17 अगस्त को घोषित होगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को दिए इस आदेश के अनुसार जो क्षेत्र बारिश से प्रभावित नहीं होगा  वहां चुनाव कार्यक्रम घोषित करें, जिले की चिखलदरा तहसील में अतिवृष्टि की संभावना बनी रहती है। इस कारण चिखलदरा तहसील की 7 सीटों के लिए होनेवाले ग्रामपंचायत के चुनाव मात्र स्थगित रखे गए हंै। 
 

Tags:    

Similar News