नए साल में मिलेगा तोहफा: बिजली के इंजन से प्रयागराज तक दौड़ेगी ट्रेन

नए साल में मिलेगा तोहफा: बिजली के इंजन से प्रयागराज तक दौड़ेगी ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-05 08:35 GMT
नए साल में मिलेगा तोहफा: बिजली के इंजन से प्रयागराज तक दौड़ेगी ट्रेन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेल्वे बोर्ड ने टारगेट दिया है कि नए साल में  फरवरी माह तक हर हाल में इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज के बीच बाकी विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाये और बिजली के इंजिन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाये। रेलवे बोर्ड से मिले टारगेट के बाद कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच दिन-रात काम किया जा रहा है, ताकि टारगेट को एचीव किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पमरे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय पिछले दिनों ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत सतना-पन्ना के बीच चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की। इस दौरान जीएम श्री विजयवर्गीय ने बताया कि विद्युतीकरण के काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। फरवरी 2019 की स्थिति में सतना-मानिकपुर और सतना -रीवा समेत कटनी-इलाहाबाद के बीच रेल विद्युतीकरण के  काम को पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी एजेंसियां पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।

विद्युतीकरण के बाद नई ट्रेनें चलेंगी
विजयवर्गीय ने रीवा-हबीबगंज के बीच रोज चलने वाली रेवांचल की 400 के पार वेटिंग से जुड़े पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि रीवा-भोपाल के बीच ऐसी ही एक अन्य यात्री गाड़ी पर गंभीरता पूर्वक विचार चल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि  जल्दी ही इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विद्युतीकरण का काम पूरा होने पर कुछ नई यात्री गाडिय़ां भी मिलेंगी।  उल्लेखनीय है कि इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-मानिकपुर-इलाहबाद विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर पश्चिम व दक्षिण भारत से यूपी-बिहार सीधे रेल विद्युतीकरण के माध्यम से जुड़ जाएगा, जिससे बिजली के इंजिन से द्रुत गति की ट्रेनों  का संचालन भी संभव हो सकेगा। फिलहाल इटारसी-जबलपुर-कटनी रेलखंड में ही विद्युतीकरण का काम पूरा हो सका है और बिजली के इंजिन से ट्रेन चल रही हैं, शेष कार्य कटनी-सतना-मानिकपुर के बीच ही बचा है, मानिकपुर-इलाहाबाद के बीच काम काफी पहले ही पूर्ण हो चुका है।

Similar News