दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य रोजगार योजनान्तर्गत रोजगार मेला आज ग्राम पंचायत कौडिया में

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य रोजगार योजनान्तर्गत रोजगार मेला आज ग्राम पंचायत कौडिया में

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-06 11:22 GMT
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य रोजगार योजनान्तर्गत रोजगार मेला आज ग्राम पंचायत कौडिया में

 डिजिटल डेस्क उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अन्शुल गुप्ता ने बताया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य रोजगार योजनान्तर्गत रोजगार मेलो का आयोजन 15 जुलाई तक विभिन्न स्थानो पर म.प्र.डे ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। आपने बताया कि 7 जुलाई को ग्राम पंचायत कौडिया 22 में, ग्राम पंचायत करकेली में 8 जुलाई को, ग्राम पंचायत ममान में 9 जुलाई को, ग्राम पंचायत पाली में 10 जुलाई को, ग्राम पंचायत चिल्हारी में 14 जुलाई को तथा ग्राम पंचायत बिजौरी में 15 जुलाई को आयोजन किया जायेगा। इन मेलो में भारतीय जीवन बीमा निगम उमरिया, फिल्प कार्ट उमरिया तथा एस आई एस ट्रैनिंग सेंटर परसवार अनुपपूर भाग लेंगी।

जिला प्रबंधक एस आर एल एम उमरिया ने विकासखण्ड प्रबंधको को टीम के साथ मिलकर रोजगार मेंले का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा मेंले में भाग लेने वाले पंजीकृत युवा, युवतियों को रोजगार देने हेतु आने वाली कम्पनियों के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिये है। कैंप आयोजन स्थल में कोविड 19 की गाइड लाईन के अनुसार सभी नियमो का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने एजेंट पद पर भर्ती हेतु प्रतिभागी की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिये। प्रतिभागी कक्षा 10वी पास होना चाहिये तथा रोजगार मेले में भाग लेने हेतु आधार कार्ड, 6 पासपोर्ट साइज की फोटो तथा 10वी कक्षा उत्तीर्ण होने की अंकसूची की छाया प्रति साथ में लाना होगा। फ्लिप कार्ट कंम्पनी में डिलेवरी बॉय की भर्ती हेतु प्रतिभागी से ड्रायविंग लायसेंस दो पहिया वाहन एवं मोबाइल होना आवश्यक है। प्रतिभागी की उम्र 18-35 वर्ष के बीच तथा कक्षा 10वी पास होना चाहिये। एस आई एस ट्रेनिंग सेंटर परसवार द्वारा सिक्योरिटी गार्ड भर्ती हेतु प्रतिभागी की उम्र 18-35 वर्ष के बीच तथा कक्षा 10वी पास होना चाहिये। उसे रोजगार मेले में निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, 10वी की अंकसूची की छायाप्रति तथा चयन के पश्चात 7500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क एवं 250 रूपये किट का शुल्क लाना होगा।

Tags:    

Similar News