साईं मदिर का अतिक्रमण हटाने पहुंचा अतिक्रमण तोड़ू दस्ता, फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा

साईं मदिर का अतिक्रमण हटाने पहुंचा अतिक्रमण तोड़ू दस्ता, फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा

Anita Peddulwar
Update: 2018-08-29 08:14 GMT
साईं मदिर का अतिक्रमण हटाने पहुंचा अतिक्रमण तोड़ू दस्ता, फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विनोबा भावे नगर में उस समय तनावपूर्ण माहौल निर्माण हो गया जब अतिक्रमण तोड़ू दस्ता साईं मदिर का अतिक्रमण हटाने धमका। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बुधवार की सुबह साईं मंदिर सहित हनुमान मंदिर,विट्‌ठल-रुक्मणी मंदिर का भी अतिक्रमण हटाने जैसे ही मनपा का तोड़ू दस्ता पहुंचा लोग सामने आ गए जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई।  लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी है।

इसके पहले इन स्थानों पर हुई कार्रवाई 
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसके पूर्व लक्ष्मी नगर जोन अंतर्गत लक्ष्मी नगर चौक स्थित नागोबा मंदिर का रास्ते से अतिक्रमण निकाला गया। इसी तरह शेवालकर गार्डन के सामने हनुमान मंदिर, गोपाल नगर स्थित शिव मंदिर, नागोबा मंदिर भी तोड़ा गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत वाल्मिकी नगर गोकुलपेठ स्थित शंकर पार्वती मंदिर,  काली माता मंदिर तोड़ा गया। अमरावती रोड सफायर कॉम्प्लेक्स स्थित रास्ते पर बनाया गया  हनुमान मंदिर तोड़ने भी मनपा दस्ता पहुंचा था, लेकिन वहां एक दिन का समय देकर दस्ता वापस लौट गया। काछीपुरा पुलिस चौकी के पास नाग मंदिर तोड़ा गया। ईस्ट हाईकोर्ट रोड स्थित आय.आय.जी होम के सामने स्थित शिव मंदिर को हटाया गया।

रोड डिवाइडर से भी हटाए गए मंदिर
गौरतलब हो कि हनुमान नगर जोन अंतर्गत अशोक चौक उमरेड रोड पर नाले के पास स्थित घोडे की मजार का 12 x 12 फीट का स्लैब तोड़ा गया। आवारी चौक प्रिया बार के सामने 5 x 5 का नागोबा मंदिर हटाया गया। उमरेड रोड पवन दूध डेयरी के सामने 3 x 3 फीट का हनुमान मंदिर तोड़ा गया। ऊंटखाना रोड पर महाजन कॉम्प्लेक्स के सामने 6 x 6 फीट का शिवमंदिर भी हटाया गया। अशोक चौक स्थित मनपा के रोड डिवाइडर पर बने नाग मंदिर का भी सफाया किया गया। शनिवार को सेंट्रल एवन्यू रोड आर्य समाज भवन के पास स्थित शिव मंदिर का अतिक्रमण हटाया गया।

 

Similar News