गलत ट्रेन में बैठा और चलती ट्रेन से कूद गया इंजीनियर

गलत ट्रेन में बैठा और चलती ट्रेन से कूद गया इंजीनियर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-23 05:23 GMT
गलत ट्रेन में बैठा और चलती ट्रेन से कूद गया इंजीनियर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गलत ट्रेन में बैठने से घबराये एक इंजीनियर युवक ने चलती गाड़ी से ही अजनी स्टेशन पर छलांग लगा दी। जिसस वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह घटना जिन यात्रियों के सामने हुई, उनकी कुछ पल के लिए सांसे रूक सी गई। स्टेशन पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों ने युवक को तुरंत धंतोली के निजी अस्पातल में पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कुछ ही महीने पहले एक लड़की व उसकी मां भी अजनी स्टेशन पर ही गलत गाड़ी में बैठने से कुद पड़ी थी। जिससे परिणाम काफी गंभीर हुए थें। 

यात्री प्रियांश मोर्य ( 23) निवासी रायपुर है। वह इंजीनियर है और नागपुर की एक कंपनी में बतौर प्रशिक्षणार्थी काम कर रहा है। उसकी शिक्षा भोपाल में हुई है। ऐसे में कुछ दस्तावेज पाने के लिए वह शुक्रवार को भोपाल जाने के लिए नागपुर स्टेशन पर दोपहर में पहुंचा था। लेकिन 2.15 बजे वह दिल्ली की बजाय चैन्नई की ओर जानेवाली तमिलनाडू एक्सप्रेस में बैठ गया, लेकिन जैसे ही गाड़ी अजनी की ओर रूख करने लगी, तो उसे गलती का एहसास हो गया। उतरने की कोशिश करने से पहले गाड़ी प्लेटफार्म पार कर गई थी। ऐसे में यह गाड़ी अजनी पर रूकने की उम्मीद में युवक गाड़ी में बैठा रहा, लेकिन गाड़ी अजनी स्टेशन पर भी नहीं रूकी। ऐसे में घबराये युवक ने परेशान होकर चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा रहने से वह संभल नहीं पाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने यह नजारा देखते ही शोर-शराबा किया। जिसके बाद स्टेशन पर तैनात महिला पुलिस शारदा पिपरोल, दिप्ती भेंडे ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News