EVM से होगा मेयर,अध्यक्ष को वापस बुलाने का चुनाव

EVM से होगा मेयर,अध्यक्ष को वापस बुलाने का चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-10 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश में अब नगर निगमों के महापौर एंव नगरपालिका व नगर परिषद के अध्यक्षों को वापस बुलाने का चुनाव मतदान पर्ची के स्थान पर ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) से होगा। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने नया प्रावधान कर दिया है। वापस बुलाने के चुनाव में दो ही विकल्प होते हैं जिनमें एक भरी कुर्सी एवं दूसरी खाली कुर्सी का होता है। इस चुनाव की शुरुआत नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा नगर पालिका से होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अवर सचिव संजय श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक नगरीय आम चुनाव तो ईवीएम मशीनों से कराने का प्रावधान है लेकिन मेयर/ अध्यक्ष को बीच कार्यकाल में वापस बुलाने का चुनाव मतदान पर्ची से बाक्स के माध्यम से किये जाने का प्रावधान था। अब प्रदेश में पर्याप्त ईवीएम मशीनें है साथ ही इसके परिणाम भी बिना त्रुटि के जल्द आ जाते है तो मतदान पर्ची के प्रावधान को खत्म कर ईवीएम से चुनाव कराने का प्रावधान कर दिया गया है।

Similar News