रेलवे की परीक्षा में पर्ची देखकर नकल कर रहा था मुन्नाभाई- पर्यवेक्षक ने पकड़ा तो हंगामा मचाया

रेलवे की परीक्षा में पर्ची देखकर नकल कर रहा था मुन्नाभाई- पर्यवेक्षक ने पकड़ा तो हंगामा मचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-26 07:55 GMT
रेलवे की परीक्षा में पर्ची देखकर नकल कर रहा था मुन्नाभाई- पर्यवेक्षक ने पकड़ा तो हंगामा मचाया

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे के ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा में उस समय हंगामा मच गया जब एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्यवेक्षक ने नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को उस समय पकड़ लिया, जब वो पर्ची से नकल कर रहा था। पर्यवेक्षक के रूप में रेलवे अधिकारी ने युवक को जैसे ही पकड़ा, उसने हंगामा मचाना शुरु कर दिया और वो चीखने-चिल्लाने लगा, जिससे वहां मौजूद दूसरे परीक्षार्थी दहशत में आ गए। नकल करते पकड़े गए मुन्नाभाई के आक्रामक तेवर देखते हुए मौजूद स्टाफ ने पुलिस को बुलवाकर युवक को उनके हवाले कर दिया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली लेकिन इस दौरान करीब 20 मिनट परीक्षार्थियों के खराब हो गए। जानकारी के अनुसार रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा की तीसरी पाली शाम 4 बजे शुरु हुई, करीब 4.30 बजे बिहार सासाराम निवासी जाकिर हुसैन नामक परीक्षार्थी ने जेब से एक पर्ची निकाली और कम्प्यूटर पर प्रश्नों के उत्तर टैली करने शुरु कर दिए। हॉल में मौजूद पर्यवेक्षक बने मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने जब उसके हाथ में पर्ची देखी तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। इसी बीच कॉलेज की प्रिया कुकरेजा ने उसके हाथ से पर्ची छीन ली। जब उन्होंने पर्ची को ध्यान देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने रेलवे की परीक्षा में आए प्रश्नों और पर्ची में लिखे उत्तरों का मिलान किया तो वो बिलकुल सही थे।

ऑनलाइन परीक्षा के सही उत्तर कहां से मिले
पर्यवेक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जाकिर के पास से जो पर्ची मिली है, उसमें वही उत्तर लिखे हैं, जो परीक्षा में आए हैं। इसे देखने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि रेलवे की परीक्षा में नकल कराने के लिए कोई गिरोह काम कर रहा है। जिनके पास पहले से ही रेलवे की परीक्षा के फार्मेट हैं। उन्होंने बताया कि नकल करने वाले परीक्षार्थी को माढ़ोताल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जो युवक से नकल के स्रोत के
बारे में पूछताछ कर रही है।

 

Similar News