महामेट्रो को एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट पुरस्कार

सम्मान महामेट्रो को एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट पुरस्कार

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-30 12:07 GMT
महामेट्रो को एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत सरकार के गृहनिर्माण तथा शहरी विकास मंत्रालय की ओर से महामेट्रो को "एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट" का पुरस्कार प्रदान किया गया।   नई  दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित को यह पुरस्कार प्रदान किया। मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन को उत्कृष्ट तरीके से क्रियान्वित करने के लिए महामेट्रो का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।  महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. दीक्षित ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क और जनसहयोग को दिया है। अर्बन मोबिलिटी इंडिया की ओर से देश के मेट्रो रेल प्रकल्पों में उत्कृष्ट मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन अवॉर्ड के लिए प्रवेशिका आमंत्रित की गई थी।  

2024 तक 50 शहरों में होगी मेट्रो सेवा : केंद्रीय मंत्री पुरी
पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थितों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरी ने बताया कि आगामी वर्ष 2024 तक देश के 50 शहरों में मेट्रो सेवा बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा की शहरों की जनसंसख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।  2030 तक यह आंकड़ा 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। एक दिवसीय यूएमआई शिखर सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर सेमिनार भी हुए।  महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने "एकीकरण सार्वजनिक परिवहन में सर्वोत्तम अभ्यास" विषय पर सेमिनार में कहा कि शहर में ऑटो रिक्शा चालकों को साथ लेकर उन्हें इस योजना में भागीदार बनाया गया। मेट्रो ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने और चार्जिंग प्वाइंट मुहैया कराने पर जोर दिया है। महा मेट्रो ने नागपुर मेट्रो  परियोजना के साथ  फीडर सेवा को लागू किया है, जिसमें नागपुर मेट्रो देश की पहली योजना है।  नागपुर मेट्रो ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर मल्टीमॉडल  इंटीग्रेशन की योजना  23 मेट्रो स्टेशनों पर बनाई है।  नागपुर शहर में मेट्रो सेवाएं, सिटी बसें, सार्वजनिक परिवहन, ई-रिक्शा, ई-बाइक, ऑटो, साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, मेट्रो फीडर सेवाएं आदि हैं।


 

 

 

Tags:    

Similar News