नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-18 07:33 GMT
नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोविड की श्रृंखला खंडित करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 19 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई कर 1 लाख, 45 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। 52 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों में जांच की गई। इस दौरान बाबा बुद्धाजी नगर में रहने वाले होम क्वारेंटाइन कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को बाहर घूमता हुआ देख 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

इन प्रतिष्ठानों पर लगाया जुर्माना
-एचबीडी प्रा. कंपनी, आईटी पार्क : 10 हजार रुपए
-जेन टेक इंजीनियरिंग, डब्ल्यूएचसी रोड : 5 हजार
-बीजीबीस लॉजिस्टिक सोल्यूशन, सदर : 10 हजार
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनएमसी कॉम्प्लेक्स, सिविल लाइंस  : 5 हजार
-मोनिका पाटेल एंड एसोसिएटेड इंटीरियर डिजाइनर, रामदासपेठ : कार्यालय सील व एफआईआर
-न्यू भारत रेस्टाेरेंट, अजनी पुलिस स्टेशन चौक  : 5 हजार
-न्यू रॉयल फूड सर्विसेस, गणेशपेठ      :  5 हजार
-सूरती दोसा एंड पावभाजी सेंटर, मनीष नगर : 5 हजार
-रिषभ मार्केटिंग, तीन नल चौक :   15 हजार
-वर्षा वाइन शॉप, मेयो अस्पताल के सामने :  15 हजार
-बॉम्बे कलेक्शन, तहसील पुलिस स्टेशन चौक : 15 हजार
-विकास क्लॉथ स्टोर्स बाजीराव गली  : 5 हजार
-मोहनदास अनाज भंडार, जागनाथ बुधवारी  : 15 हजार
-प्रशांत मशीन टूल्स, आंबेडकर चौक : 5 हजार
-लव-कुश कार्पोरेशन, श्रीराम टॉवर, सदर  : 10 हजार
-वेदांत एस्ट्रो साइंस एंड रिसर्च सेंटर, सदर  : 5 हजार रुपए
 

Tags:    

Similar News