माना के जंगल में मिला विस्फोटक सामग्री का डंप

बालाघाट माना के जंगल में मिला विस्फोटक सामग्री का डंप

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-24 10:39 GMT
माना के जंगल में मिला विस्फोटक सामग्री का डंप

 डिजिटल डेस्क, बालाघाट। ग्राम गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम माना के जंगल में सर्चिंग के दौरान केन्द्रीय रिजर्व फोर्स की टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया विस्फोटक सामग्री का डंप बरामद किया हैं। डंप में 2 पैकैट में पांच किलो यूरिया, दो बैटरी, 3 जिलेटिन की छड़ें , 3 डेटोनेटर तथा वायर तार के छोटे गुच्छे बरामद किए गए हैं। एएसपी नक्सल आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि यह विस्फोटक स्टील की एक टंकी में रख, जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था। संभवत: नक्सली दलम द्वारा लैंड माइन बिछा कर पुलिस बल को सर्चिंग के दौरान क्षति पहुंचने के उद्देश्य से यह विस्फोटक डंप किया गया था। मामले में पुलिस ने विस्तार दलम दो एवं तीन सहित खटिया मोचा दलम एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली सदस्यों के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News