मार्केट से गायब हुई फैबफ्लू दवा, फेविपिराविर से चल रहा काम

मार्केट से गायब हुई फैबफ्लू दवा, फेविपिराविर से चल रहा काम

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-11 10:22 GMT
मार्केट से गायब हुई फैबफ्लू दवा, फेविपिराविर से चल रहा काम

 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसी दौरान कोरोना मरीजों को विशेष रूप से दी जाने वाली फैबफ्लू दवा मार्केट से गायब हो गई है। मेडिकल स्टोर पर यह दवाई नहीं मिल रही है। इस फार्मूले की दूसरी दवाइयां दी जा रही है। मनपा के केंद्रों पर पहले इस दवा की कमी बनी हुई थी। इसके बाद मनपा के केंद्रों पर लगातार स्टॉक कर रखा गया, मगर अब फैब फ्लू की जगह मनपा की डिस्पेंसरी से भी फेविपिराविर दवाई दी जा रही है। इसके साथ एंटी वायरल, मल्टीविटामिन, विटामिन सी और विटामिन डी की दवाई दी जाती है। चूंकि पहले की तुलना में मरीजों की संख्या कम हो गई है, इसलिए मनपा के प्राथमिक उपचार केंद्र और डिस्पेंसरी में इन दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है।

Tags:    

Similar News