बिजली बिल बकाया मामले में फडणवीस ने कहा- हिम्मत हो तो जांच करें

बिजली बिल बकाया मामले में फडणवीस ने कहा- हिम्मत हो तो जांच करें

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-21 07:40 GMT
बिजली बिल बकाया मामले में फडणवीस ने कहा- हिम्मत हो तो जांच करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल बकाया मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार से कहा है कि हिम्मत हो तो इस मामले की जांच कराए। उन्होंने यह भी कहा है कि आम जनता व गरीब किसान को बिजली मामले में राहत देने के लिए भाजपा के नेतृत्व की सरकार ने काम किया था। शिवसेना को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के भगवे में कांग्रेस की मिलावट हो गई है।  फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा की। विधानपरिषद की स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव के सिलसिले में वे यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे का भगवा हिंदुत्व का सही रंग था। फिलहाल शिवसेना का वह भगवा नहीं है।

वीर सावरकर को लेकर निम्न स्तरीय लेखन करनेवाले शिवसेना के प्रिय हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के गुपकार चीन की मदद से फिर से धारा 370 लगाने की भाषा बोल रहे हैं। उसमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस के साथ मिलकर बैठनेवाली शिवसेना भगवा के बारे में न बोले। ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने आरोप लगाए हैं कि फडणवीस सरकार ने बिजली बिल के करोड़ रुपए बकाए रखे। उसके कारण राज्य पर 41 हजार करोड का कर्ज हुआ। ऊर्जा मंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी यह विषय रखा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने िवभाग स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने कहा है कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने बिजली बिल माफी के संबंध में घोषणा करके जनता से विश्वासघात किया है। अब वही घोषणा सरकार पर भारी पड़ रही है। ऊर्जा मंत्री पहले 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का आश्वासन दे रहे थे। 

Tags:    

Similar News