पीएम-सीएम के नाम चिट्ठी लिख किसान ने की खुदकुशी 

पीएम-सीएम के नाम चिट्ठी लिख किसान ने की खुदकुशी 

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-22 05:37 GMT
पीएम-सीएम के नाम चिट्ठी लिख किसान ने की खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क,यवतमाल । जिले के उमरखेड़ तहसील मुख्यालय से करीब 5 कि.मी. दूरी पर स्थित  मार्लेगांव निवासी ज्ञानेश्वर भगवान कदम (27) नामक युवा किसान ने   प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी के नाम से चिट्ठी लिखकर खुदकुशी कर ली।  सूत्रों के अनुसार ज्ञानेश्वर कदम नामक किसान के खेत का रास्ता कुछ लोगों ने बंद कर दिया था जिसकी शिकायत करने वह उमरखेड़ थाने गया था लेकिन वहां से उसे बैरंग लौटा दिया गया जिससे निराश होकर उसने यह कदम उठाया।

बताया जाता है कि ज्ञानेश्वर के खेत के रास्ते का मामला न्यायप्रविष्ठ था और पटवारी और मंडल अधिकारी ने यह रास्ता  शुरू करवा दिया था। लेकिन बुधवार को कुछ लोगों ने जेसीबी से तोड़-फोड़कर यह रास्ता बंद करवा दिया। साथ ही उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जब पुलिस ने उसे बैरंग लौटा दिया तो वह अपने खेत में पहुंचा और दो पन्नों का पत्र लिखकर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत्यु पूर्व लिखी चिट्ठी में उसने चार लोगों को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार करार दिया है।

Tags:    

Similar News