तेंदुए से जान बचाने कुएं में उतर गया किसान, फोन लगाकर बुलाया लोगों को

तेंदुए से जान बचाने कुएं में उतर गया किसान, फोन लगाकर बुलाया लोगों को

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-20 14:20 GMT
तेंदुए से जान बचाने कुएं में उतर गया किसान, फोन लगाकर बुलाया लोगों को

डिजिटल डे्स्क, यवतमाल। पांढरकवड़ा से करीब पाटणबोरी के वासरी गांव में जान पर खतरा मंडराता देख किसान ने समय सूचकता का परिचय दिया । खुद के साथ भांजे के प्राण भी बचाए।  जानकारी के अनुसार एक तेेंदुआ किसान की ओर शिकार के लिए आता देख उसने कुएं में उतरकर खुद के और भांजे के प्राण बचाए। खेत में काम पर आए मामा के साथ भांजा भी आ गया था। खेत का काम निपटाकर किसान रमेश वझलवार घर जाने तैयारी में था।

ऐसे में आगे से तेंदुआ आता दिखाई दिया। जिससे इस किसान ने पल भर में ही तेंदुए से बचने के लिए क्या करना है, यह सोचकर भांजे को साथ लेकर कुएं मेें उतर गया। उसके बाद तेंदुआ भी कुएं के राउंड लगाने लगा। ऐसे में इस तेंदुए ने कुएं में कई बार झांककर देखा। जिससे यह दोनों मामा भांजे बुरी तरह डर गए थे। किसान ने मोबाइल से गांववालों को घटना की जानकारी दी। जिससे 100 लोग लाठियां लेकर कुएं की और दौड़ पड़े। इसकी जानकारी गांववालों ने वनविभाग को दी थी। जिससे वन अधिकारियों का पथक वहां पहुंचा। गांववालों को देखकर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। उसके बाद रमेश और उसके भांजे को कुएं के बाहर निकाला गया।  घटना की चर्चा शनिवार  दिन भर होती रही।

 

Tags:    

Similar News