किसान ने तरबूज से जीवन में घोली मिठास, 72 दिन में रिकार्ड उत्पादन

किसान ने तरबूज से जीवन में घोली मिठास, 72 दिन में रिकार्ड उत्पादन

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-03 05:53 GMT
किसान ने तरबूज से जीवन में घोली मिठास, 72 दिन में रिकार्ड उत्पादन

डिजिटल डेस्क, माजलगांव । देशभर में लगातार किसान सूखे और कर्ज की वजह से घातक कदम उठा रहे हैं। वही कई जगहों पर किसान उन्नति कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान माजलगांव अंतर्गत सावरगांव के हैं जिन्होंने तरबूज की खेती से जीवन में मिठास घोली है।  माजलगांव तहसील के सावरगांव के युवा किसान अशोक बाबूराव नाईकनवरे  ने  5 एकड खेती में से एक एकड़ खेती में  31 टन  तरबूज का रिकार्ड उत्पादन किया है। आधुनिक तरीके से  मात्र 72 दिन में उन्होंने 50 हजार रुपए लगाकर 1 लाख 75 हजार से भी अधिक का उत्पादन लिया है।  एक नंबर माल  और दो नंबर माल अलग-अलग दर से बाजार में बेचा है । इनके खेत के तरबूज का साइज 3 किलो से 7 किलो तक है । तहसील में  रिकार्ड उत्पादन करने का सम्मान युवा किसान अशोक नाईकनवरे  को मिला है  । आधुनिक खेती से होने वाले फायदे पर किसान अशोक नाईकनवरे ने  मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बाकी किसान भी ।विविध फसल का मार्गदर्शन लेकर उन्नति कर सकते हैं।

युवा किसान ने विभिन्न फसलों से सजाई खेती 
माजलगाव तहसील के 90 प्रतिशत किसान अपनी खेती में गन्ना ,कपास ओर सोयाबीन का उत्पादन ले रहे हैं । सावरगाव के किसान अशोक नाईकनवरे   ने अपने 5 एकड़ में से एक एकड़ पर  गेंदा फूल , एक एकड़ में गन्ना, एक एकड़ में अदरक, एक एकड़ में तरबूज और बाकी  में मिर्ची , शिमला मिर्ची सहित दैनिक उपयोग में आने वाली सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं।.

Tags:    

Similar News