खरीफ की बुआई में जुटे किसान,  गांव-गांव में सभाएं

खरीफ की बुआई में जुटे किसान,  गांव-गांव में सभाएं

Tejinder Singh
Update: 2020-06-10 10:29 GMT
खरीफ की बुआई में जुटे किसान,  गांव-गांव में सभाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष कृषि सम्मेलन का आयोजन नहीं हो पाया, इसलिए अब कृषि विभाग खरीफ बुआई को लेकर गांव-गांव जाकर  किसानों का मार्गदर्शन कर रहा है। 15 जून तक 1568 ग्रामपंचायत के तहत सभी गांवों में सभा का नियोजन किया गया है। कृषि सहायक, ग्रामसेवक, पटवारी को आपस में समन्वय स्थापित कर गांव में सभा लेने के आदेश दिए गए हैं। सभा में बुआई का नियोजन, बीज का चयन, रासायनिक खाद का उपयोग आदि विषयों पर मार्गदर्शन, कपास और चावल की कम दिन में परिपक्व होने वाली प्रजाति की बुआई करने की सलाह दी जा रही है। 

फलबाग का क्षेत्रफल बढ़ाने पर जोर 
प्रत्येक तहसील में न्यूनतम 10 गांवों की परिधि में एक ही प्रकार के बीज की संकल्पना पर अमल, मक्का और ज्वार का बुआई क्षेत्र बढ़ाने, उसी प्रकार विविध शासकीय योजना के माध्यम से फलबाग का क्षेत्रफल बढ़ाने पर विशेष जोर देने  किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि मौसम के दगा देने पर किसान संभावित संकट से बच सके। 
 

Tags:    

Similar News