किसान रेल से रवाना किया 223.26 टन आलू और प्याज

किराए में छूट किसान रेल से रवाना किया 223.26 टन आलू और प्याज

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-28 10:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दपूम रेलवे द्वारा परिचालित किसान रेल के जरिए रविवार को इतवारी से 3.26 टन प्याज व छिंदवाड़ा से 220 टन आलू कुल 223.26 टन माल संकरेल के लिए भेजा गया। ट्रेन संख्या 00591 किसान रेल छिंदवाड़ा से 26 दिसंबर की सुबह 5.40 बजे रवाना हुई। इससे पहले 21 दिसंबर को भी इस ट्रेन के जरिए छिंदवाड़ा व इतवारी से आलू व प्याज शालीमार भेजे गए थे। इस किसान रेल से कृषि उपज भेजने पर किसानों को भाड़े में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है।

Tags:    

Similar News