एकमुश्त कर्ज भुगतान का लाभ लें किसान 

एकमुश्त कर्ज भुगतान का लाभ लें किसान 

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-30 10:35 GMT
एकमुश्त कर्ज भुगतान का लाभ लें किसान 

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना काल में किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है। कर्ज पर लगने वाले ब्याज से राहत देने के लिए एकमुश्त कर्ज भुगतान योजना लाई गई है। जिला उपनिबंधक अजय कड़ू ने एकमुश्त कर्ज भुगतान योजना का लाभ लेने की अपील किसानों से की। कर्ज भुगतान की मियाद बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक की गई है। कोरोना संक्रमण व अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं। राहत भरी खबर यह है कि कर्ज भुगतान करने की मियाद भी बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दी गई है। याने जो किसान 31 मार्च तक भुगतान करेगा, उसे केवल 6 फीसदी ही ब्याज लगेगा। 

जिला उपनिबंधक श्री कडू ने बताया कि, योजना के तहत कर्ज वसूली करते समय 1 अप्रैल 2004 के बाद बैंक द्वारा किया गया ब्याज की रकम रद्द की जाएगी। केवल 6 फीसदी ब्याज वसूला जाएगा। नागपुर जिले में भू-विकास बैंक के कुल 1448 कर्जदार सदस्य हैं। इनसे 31 अगस्त 2020 तक प्रत्यक्ष ब्याज  आैर मूल रकम के साथ 6914.71 लाख रुपए लेना है।  सभी सदस्यों ने इस योजना का लाभ लिया तो इन्हें  5103.49 लाख रुपए की राहत मिल सकती है। योजना का लाभ लेकर कर्जमुक्त होने का आह्वान किसानों से किया गया।

Tags:    

Similar News