महावितरण की कृषि ऊर्जा नीति का लाभ लें किसान : ठाकरे

महावितरण की कृषि ऊर्जा नीति का लाभ लें किसान : ठाकरे

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-05 08:22 GMT
महावितरण की कृषि ऊर्जा नीति का लाभ लें किसान : ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने महावितरण के कृषि ऊर्जा नीति को किसानों के लिए लाभदायी बताते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किसानों से किया है। जिलाधीश श्री ठाकरे ने कहा कि कृषि ऊर्जा नीति किसानों को बकाया बिल से मुक्ति देनेवाली योजना है। इस योजना के तहत नागपुर परिमंडल में  अभी तक 12 हजार 5 सौ किसानों ने 10 करोड़ का भुगतान किया है। महाकृषि ऊर्जा नीति का नागपुर समेत पूरे राज्य में प्रसार किया जा रहा है। जिलाधीश ने जिलाधीश कार्यालय में महावितरण के कृषि ऊर्जा पुस्तिका व पोस्टर्स का  विमोचन किया। इस दौरान महावितरण नागपुर के प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व नागपुर परिमंडल के  मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, अधीक्षक अभियंता (ग्रामीण) नारायण आमधरे, अधीक्षक अभियंता (शहर) अमित परांजपे, जिला कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे प्रमुखता से उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News