‘MeToo’ के खिलाफ ‘YouToo’, फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया गलत

‘MeToo’ के खिलाफ ‘YouToo’, फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया गलत

Tejinder Singh
Update: 2018-11-06 15:51 GMT
‘MeToo’ के खिलाफ ‘YouToo’, फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया गलत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मी टू अभियान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इसीलिए मैंने यू टू मुहिम चलाई है। मॉडल साहिल चौधरी ने वर्मा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में वर्मा ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर कुछ लोग मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सेक्सुअलिटी कभी नहीं छिपाई इसका मतलब यह नहीं है कि मैं चरित्रहीन हूं और किसी के साथ भी रिश्ते बना सकता हूं। रोहित ने कहा कि वे मी टू मुहिम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग इसे प्रसिद्धि हासिल करने का जरिया बना रहे हैं जो सही नहीं है। मी टू मुहिम का इस्तेमाल मासूम लोगों को फंसाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। 

आरोप लगाने वाले मॉडल को भेजा मानहानि का नोटिस
वर्मा ने कहा कि साहिल से तीन साल पहले उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच कुछ समय तक रिश्ते रहे उन्होंने साहिल को काम भी दिलाया। वर्मा ने कहा कि उनके पास साहिल के साथ हुई चैटिंग है जिसमें वे उनके लिए अच्छे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्मा ने सवाल किया कि क्या यौन उत्पीड़न के बाद कोई उत्पीड़न करने वाले से इस तरह की भाषा में बात करेगा। वर्मा ने कहा कि मैं दूध का धुला नहीं हूं लेकिन जो मैंने किया है उसे स्वीकार करने की हिम्मत रखता हूं। मैं बिग बॉस में भी खुले तौर पर समलैंगिक के तौर पर ही शामिल हुआ था। वर्मा ने कहा कि साहिल चार बार मेरे घर पर आए। अगर मैंने उनका यौन शोषण किया तो वे वापस मेरे पास क्यों आए। वर्मा ने कहा कि उन्होंने साहिल को मानहानि का नोटिस भेजा है और इस मामले में कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Similar News