इलाज कराकर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, वाहन पुल से टकराने से हुआ हादसा

इलाज कराकर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, वाहन पुल से टकराने से हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-10 08:14 GMT
इलाज कराकर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, वाहन पुल से टकराने से हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बीती देर रात गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग इलाज कराकर बिलासपुर से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार जिला सीधी के हनुमान गढ़ निवासी राजेंद्र सिंह 52 वर्ष पिता चन्द्रशेखर गहरवार अपनी पत्नी संतोषी सिंह 48 वर्ष के साथ पुत्र नातेंद्र सिंह 30 वर्ष का इलाज कराने बिलासपुर गए थे। जहां से शनिवार को बोलेरो वाहन से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के  पास बोलेरो चालक को रात करीब 11.30 बजे झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार राजेंद्र सिंह तथा उनके पुत्र नातेंद्र सिंह के सिर में घातक चोट आई, कुछ ही देर में दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेंद्र सिंह की पत्नी संतोषी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर गोहपारू लोकेशन की 100 डायल पहुंची। प्रधान आरक्षक लोलर मिश्रा तथा राजेंद्र तिवारी ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। शवों को स्थानीय चिकित्सालय तक लाया गया। रात में ही परिजनों को सूचना दे दी गई थी। अल सुबह परिजन यहां पहुंच गए थे, जो शव अपने साथ ले गए।

जहरीला तीर मार युवक की कर दी हत्या -जहरीला तीर मारकर एक ग्रामीण युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना थाना जैतपुर के अमराडण्डी में हुई। जानकारी के अनुसार ग्राम करेली के झगरहाडोल निवासी 45 वर्षीय गोरेलाल पलिहा शनिवार की दोपहर अमराडण्डी के जंगल की ओर गया था। उसी समय ठूंठा उर्फ मनरूप मिला और विवाद करने लगा। इसी बीच मनरूप ने कमान से तीर चला दी। जो उसके शरीर में धंस गया। पुलिस के अनुसार तीर में जहर था। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के पिता मिठाईलाल पलिहा ने थाने आकर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही थी।

 

Similar News