नागपुर में 1717 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 58890

नागपुर में 1717 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 58890

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-18 06:56 GMT
नागपुर में 1717 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 58890

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को 1717 नए मरीजों को साथ  कुल आंकड़ा 58890 पर जा पहुंचा है।  मृतकों का आंकड़ा सबसे अधिक 64 रहा इस तरह कोरोना से मृतकों की संख्या 1879 हो गई है। कोरोना से मुक्त होकर  45372 लोग अपने घर भी जा चुके हैं।

कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड उपलब्ध होंगे -फडणवीस
नागपुर में कोरोना के मरीजों के लिए विकेंद्रीकृत पद्धति से एक हजार बेड उपलब्ध हो सकेगा। बुधवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्रकी उद्धव ठाकरे से नागपुर में एक हजार बेड का कोविड सेंटर्स बनाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मुख्य सचिव संजय कुमार को फैसला लेने का निर्देश दिया। इससे नागपुर में कोरोना के मरीजों के लिए एक हजार बेड उपलब्ध हो सकेगा। फडणवीस ने कहा कि कोविड जम्बो सेंटर्स का प्रबंधन करना मुश्किल होता है। इसलिए विकेंद्रीकृत पद्धति से कोविड सेंटर्स बनाया जाए। इन सेंटर के लिए तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए। फडणवीस ने कहा कि नागपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी महसूस होने लगी है। इसलिए कोविड सेंटर्स बनाने की आवश्यक है। फडणवीस ने कहा कि नागपुर मनपा ने भी कोविड सेंटर्स बनाने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है लेकिन मनपा के प्रस्ताव को अभी तक मंजूरी प्रदान नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News